Gold Silver

टैंक अभ्यास के दौरान हुआ हादसा,जवान की मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में टैंक असन्तुलित होने से हुए हादसे में एक आर्मी जवान की मौत हो गई है। मृतक यूपी निवासी 37 वर्षीय नंदलाल यादव बताया जा रहा है। महाजन थानाधिकारी रमेश कुमार न्योल ने बताया किमहाजन फील्ड फायरिंग रेंज में मंगलवार शाम चार बजे नंदलाल टैंक पर अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान टैंक असंतुलित हो गया। दुर्घटना में उसे शरीर पर गंभीर अंदरुनी चोटें आईं। उसे सूरतगढ़ के आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। महाजन पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।

Join Whatsapp 26