
सावधान : बीकानेर पब्लिक पार्क के गेट पे लटक रही मौत!, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कलेक्ट्रेट के पास पब्लिक पार्क का मुख्य द्वार कुछ समय से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है। इससे दुर्घटना की आशंका है। हेरिटेज धरोहर पब्लिक पार्क का मुख्य गेट काफी समय से टूट कर लटक गया है। यहां से आम नागरिकों के साथ-साथ आला प्रशासनिक अधिकारीगण, राजनेता व अधिवक्ता आदि गुजरते है जिस स्थिति में यह गेट क्षतिग्रस्त होकर लटका हुआ है किसी के साथ अनहोनी व दुर्घटना हो सकती है। बता दें कि बीते कल जिम्मेदारों की लापराही के चलते एक युवक की जान गई थी। नगर निगम के अंधेरे में घात लगाकर बैठे यूआईटी के अधखुले नाले ने 20 साल के प्रद्युमन को मौत के घाट उतार दिया। ना जाने प्रशासन की आंखें हादसे के बाद ही क्यों खुलती है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



