
बीकानेर से खबर- युवा किसान की दुःखद मौत, भाई ने दर्ज करवाया मुकदमा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पुनरासर गांव में ट्रेक्टर के नीचे दब जाने से एक किसान की मौत हो गई । शेरुणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि इस संबंध में मृतक के भाई अमराराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है । अमराराम ने पुलिस को बताया कि उसका 27 वर्षीय भाई डालूराम सोमवार शाम सहीराम जाट के खेत से ट्रेक्टर में पुनरासर आ रहा था । ट्रेक्टर पुनरासर निवासी महेंद्र मेघवाल चला रहा था जिसने लापरवाही से तेज गति में ट्रेक्टर चलाया और ट्रेक्टर पलट गया । ट्रेक्टर पलटने से डालूराम ट्रैक्टर के नीचे दब गया । डालूराम को परिजन पीबीएम लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई । शेरुणा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया व मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।


