
सीधी बात : मंत्री कल्ला के गढ़ में भारी पड़े डॉ. बी.एल.मीणा, चिकित्सा मंत्री ने जारी किए आदेश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर यहां के विधायक और केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को अपनी ताकत का अहसास करवा दिया है। वह पुन: सीएमएचओ के पद पर काबिज हो गए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने सीएमएचओ के पद से हटाया गया था लेकिन उन्होंने चिकित्सा मंत्री मीणा से अपने रिश्तों का इस्तेमाल करते हुए सीएमएचओ का पद पुन: प्राप्त कर लिया।
बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला स्वयं डॉ. मीणा को बीकानेर में लगाने के मूड में नहीं थे। उन्होंने तत्कालीन चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को हटाने की सिफारिश की थी। इसके बाद उन्हें वापस सीएमएचओ के रूप में कार्यभार ग्रहण करने नहीं दिया। अब चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आते ही डॉ. बी.एल. मीणा के पक्ष में आदेश हो गए। चिकित्सा मंत्री मीणा ने डॉ. बी.एल.मीणा पर विश्वास जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी है। मीणा के सीएमएचओ बनाने जाने के बाद से बाजार चर्चाओं से गरमाया हुआ है।


