
बीकानेर में लाखों रुपए की सीमेंट लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र से गुजर रहे दो ट्रेक्टर से लाखों रुपए की सीमेंट लूटने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।यह कार्यवाही जांच अधिकारी विकास बिश्नोई ने की। इन चारों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इनसे अन्य चोरी व लूट की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है।
खुलासा न्यूज से बातचीत में थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के मजदूर 18 दिसम्बर की रात दो ट्रेक्टर में सीमेंट लेकर प्लांट पर जा रहे थे तभी कुछ युवकों ने ट्रेक्टरों पर हमला करके सीमेंट लूट ली। इस दौरान 259 सीमेंट कट्टे लेकर भाग गए। पुलिस को गोविन्द यादव ने एफआईआर दी। जिसके आधार पर जांच की गई।
इन्हें किया गिरफ्तार
साईंसर गांव के चार युवकों का गिरफ्तार किया है। इनमें रामपाल सरावग, रामेश्वर सरावग, सुनील बिश्नोई व रामचंद्र रैण शामिल है। पुलिस ने सीमेंट के कट्टे व गाड़ी भी बरामद की है, जिसमें सीमेंट लेकर गए थे। इस कार्रवाई में साइबर सेल के स्पेशलिस्ट दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।


