
निगम की लापरवाही के कारण हुई प्रद्युम्न की मौत,बजरंग दल के कार्यकर्ता हुए आक्रोशित






बजरंग दल ने किया निगम का घेराव
खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर निगम की लापरवाही से जहां महापौर अपनों से घिर रही है। वहीं अब बजरंग दल भी निगम की बेपरवाही को लेकर खुलकर विरोध में आ गया है। बजरंग दल की ओर से नगर निगम आयुक्त का घेराव कर शहर में ऐसे खुले पड़े नालों के ढक्कन से होने वाले हादसों पर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि निगम की लापरवाही के चलते एक घर का चिराग बुझ गया। संयोजक दुर्गासिंह की अगुवाई में मिले शिष्टमंडल ने जब इस घटना पर रोष जताया तो निगम आयुक्त उखड़ गये। ऐसे में एक बारगी माहौल गर्मागया। बाद में मामला शांत करवाते हुए ऐसे खुले पड़े चैम्बर को तुरंत बंद करवाने की बात कही। आपको बता दे कि कार्यकर्ता सत्तासर हाउस निवासी प्रधुम्न सिंह राजपूत छात्रावास के पास सीवरेज के खुले ढक्कन में बाइक का चक्का फंसकर गिरने से घायल हुआ। जिसे राजपूत छात्रावास के लड़कों ने तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया लेकिन तड़के सुबह हालात वापस बिगडऩे पर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया वहां प्रद्युम्न सिंह की मौत हो गयी। शिष्टमंडल ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों में कार्यवाही नहीं हुई तो उचित कार्यवाही समय सीमा पर नही हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी व कहा उस आंदोलन का जिम्मेदार स्वयं निगम होगा। प्रदर्शन में बजरंग दल के महानगर सह-संयोजक योगेश जांगिड़,चेतन पंवार, सुंदर गहलोत, गोविंद सारस्वत, नंदू सिंह भदौरिया, मुकेश सारस्वत, संजय स्वामी, विक्रम रावत, प्रदीप सारस्वत,महादेव शर्मा, नवदीप गहलोत, गज्जू सुथार, भवानी आसेरी, त्रिलोक सिंह,सरवन सिंह,दलपतसिंह,शिखर डागा,जैना महाराज,हरिसिंह,मनमोहन सिंह,विष्णु पारीक,विष्णु परिहार,छैलू सिंह मोड़ा,अमित चौधरी,मोहित बापेऊ, अशोक तावनिया,जीतू बजरंगी, के.लाल आचार्य,गौरव गहलोत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये रखी मांग
शहर के सभी खुले मैनहॉल को चिन्हित कर तुरंत प्रभाव से ढक्कन लगाकर बन्द करवाने,
खुले पड़े सभी नालों को कवर करवाने,
सड़को पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था करवाने
जिन सड़कों पर खड्डे है उनका पैचवर्क करवाने
व निराश्रित गौवंशो को सड़को से हटाकर गौशाला व नंदीशाला में भेजने


