फैशन शो में वागीशा ने रैंप पर दिखाएं जलवे,जीता अवार्ड

फैशन शो में वागीशा ने रैंप पर दिखाएं जलवे,जीता अवार्ड

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जयपुर स्थित नील महल में ए इनफिनिटी टेकओवर्स की ओर से नेशनल लेवल किड्स फैशन शो इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चेप्टर 4 का कार्यक्रम हुआ। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों एवम शहरों से आएं 3 से 17 साल के किड्स मॉडल्स ने 15 से ज्यादा डिफरेंट डिजाइनर थीमस पर अपना टैलेंट दिखाया। जिसमें बीकानेर की वागीशा मारू उम्र 4 साल (पुत्री कोमल निलेश मारू) ने नटखट अदाओं के साथ परफॉर्म कर सबका मन मोहा। इस इवेंट के दौरान वागीशा मारू को पीपल चॉइस अवार्ड एवम् साथ ही यूनिकॉर्न बेस्ट थीम मैं रैंप वॉक अवार्ड से सम्मानित किया गया। आयोजक अनूप चौधरी एवम लविष्का राजावत ने बताया की इस किड्स फैशन शो मैं देश भर के 20 से ज्यादा शहरों से आए 100 से अधिक बच्चो ने रैंप वॉक कर अपना टैलेंट शोकेस किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |