
बीकानेर / चोरी मामले में नत्थुसर बास का 18 वर्षीय सुमित गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बंद मकान के ताले तोडक़र अलमारी में रखे जेवरात पार करने के मामले में नयाशहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 15 दिसम्बर को दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए साढ़े अठारह वर्ष के युवक नत्थुसर बास निवासी सुमित स्वामी और एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। बता दे कि 15 दिसम्बर को गोपाल ओझा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 14 दिसम्बर को बंद मकान में अज्ञात लोगों ने मेन गेट का ताला तोडक़र कमरे की अलमारी में रखे नकदी,जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।


