Gold Silver

बीकानेर में क्रिकेट टीम के चयन को लेकर बवाल, मामला बढ़ा तो प्रशासन झुका

खुलासा न्यूज, बीकानेर। क्रिकेट टीम के चयन को लेकर दिनभर चला बवाल आखिरकार देर शाम को खत्म हुआ। दरअसल मामला राजकीय डूंगर महाविद्यालय से खेलने के लिए जाने वाली क्रिकेट टीम से जुड़ा है। किक्रेट टीम के चयन को लेकर डूंगर कॉलेज में 14 दिसम्बर को ट्रायल हुआ। जिसमें करीब 150 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें से सलेक्शन कमेटी ने 18 लोगों का सलेक्शन किया लेकिन कुछ लोगों की शिकायत पर फिर से ट्रायल किया गया और उसमें केवल 13 खिलाडिय़ों ने ही भाग लिया। कॉलेज प्रशासन द्वारा 2 खिलाडिय़ों को गलत तरीके से चयन कर दिया गया जो कि ट्रायल का हिस्सा भी नहीं थें। दोनो खिलाडिय़ों को पहले से चयनित खिलाडिय़ों में जोड़ दिया गया और उनमें से 2 खिलाडिय़ों को निकाल दिया गय। इसी बात की भनक जब छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा को लगी तो डूंगर कॉलेज के प्रशासन से बात की लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। इस पर छात्रसंघ अध्यक्ष ने चयनित खिलाडिय़ों के साथ चयनित खिलाडिय़ों को ही खिलाने की मांग की लेकिन कॉलेज प्रशासन राजनीति दबाव के चलते इनकी बात नहीं मानी। जिस आक्रोशित युवाओं ने कॉलेज के इस रवैये के खिलाफ टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया। काफी मशक्कत के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को मान लिया गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि अब फिर से वहीं टीम खेलने जाएगी तो कि 14 दिसम्बर को ट्रायल के दौरान चयनित हुई थी।

Join Whatsapp 26