
बीकानेर/ बीकाजी फैक्ट्री के पास युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को बीछवाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही बीकाजी फैक्ट्री के पास करणी रीको के पास की गई। जहां पर पुलिस गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक घूमते हुए मिला। जिस पर पुलिस टीम ने उससे पुछताछ की तो संतोष जवाब नहीं दे पाया। जिस पर युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से अवैध देशी पिस्टल मिला है। पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ भोलासर निवासी 19 वर्षीय विष्णु कुमावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


