घर में घुसकर महिला की इज्जत को किया तार- तार






बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ गलत काम करके उसके साथ मारपीट की। बज्जू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भीयाराम पुत्र शंकर लाल निवासी आरडी 871 माणकसर ने पहले तो उसके खेत में घुसकर खेत के किनारे लगी पट्टियों को तोड़कर ले जाने लगा जब उसको इस बारे में मना किया तो मारपीट करने लगा बाद में उसके घर में घुस कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर उसकी इज्जत लूट ली। जाते जाते धमकी देकर गया कि अगर इसकी जानकारी किसी को दी तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच जगदीश प्रसाद को दी गई है।


