
पूगल के पूर्व तहसीलदार पर यौनाचार का संगीन इल्जाम






बीकानेर । पूगल के पूर्व तहसीलदार रहे प्रीतम सिंह के खिलाफ यौनाचार से जुड़ा संगीन मामला सामने आया है। इस मामले में तहसील में तैनात रही एक महिला पटवारी ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज कराया है। यह मामला साल 2016 का बताया जाता है। पीडि़ता ने बताया कि पूगल के पूर्व तहसीलदार प्रीतम सिंह ने मुझे बहाने से नशील चाय पिला,बेहोशी की हालत में मेरी अश्लील फोटो खींच लिये और बदनाम करने की धमकी देकर यौनाचार करने लगा। पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व तहसील ब्लैकमेल कर गहने और नगदी भी हड़प गया। पूगल सीआई महेश शीला ने बताया कि पीडि़ता ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने अपने बयानों में बताया कि साल 2016 में जब मेरी पोस्टिंग पूगल तहसील मुख्यालय में थी,उस दौरान तत्कालीन तहसीलदार प्रीतम सिंह ने मेरे साथ यह शर्मनाक कांड किया फिर देह शोषण करने लगा। पूर्व तहसीलदार के खिलाफ महिला पटवारी से यौनाचार के इस मामले की खबर से बीकानेर के प्रशासनिक हल्कों में सनसनी सी फैल गई है।


