Gold Silver

अरुण चतुर्वेदी बीकानेर में: सोमवार को जनआक्रोश रैली के एकजुटता की अपील

 खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को रैली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए चतुर्वेदी ने शनिवार को स्थानीय नेताओं से मुलाकात की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चतुर्वेदी का बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया । चतुर्वेदी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी की सोमवार को प्रस्तावित जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली । सर्किट हाउस में चतुर्वेदी का स्वागत करने वालों में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, एड. मुमताज अली भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26