
बीकानेर में अभी अभी सड़क हादसा,एक की मौत,पांच घायल,एक गंभीर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थानान्तर्गत हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि पांच अन्य घायल हो गये है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार स्वर्णजयंती योजना रोड पर हुए इस सड़क हादसे में गांधी कॉलोनी निवासी समरवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह की मौत हो गई है। जबकि जवाहर नगर निवासी 25 वर्षीय हिमांशु गोदारा,सुभाषपुरा निवासी एकलव्य शर्मा,इन्द्रा कॉलोनी निवासी सौभाग्य सिंह,व्यास कॉलोनी निवासी वैभव गुप्ता तथा राजेन्द्र गोदारा घायल हो गये है। जिनको ट्रोमा सेन्टर लाया गया है।बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज गति से चल रही कार संख्या पीबी-11-009 पलटी खाकर खदान में जा पड़ी।


