निकासी के अभाव में गनियों में कीचड़ एकत्रित, मौहल्लेवासियों में रोष






बीकानेर। नोखा रोड पर हंसा गेस्ट हाउस के पीछे निकासी के अभाव में गलियों में एकत्रित आसपास के क्षेत्र का गंदा पानी क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले कई दिनों से गंदे पानी के जमा होने से यहां आवागमन भी प्रभावित हो रहा है स्थानीय लोगो मे अलग अलग रेत डाल कर नाली का पानी गलियों में भर जाने से स्थानीय लोगो को काफी परेशानी हो रही गलियों में 2से 3 फुट पानी भरा है। क्षेत्र के पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, ने बताया कि वर्ष2004 में मोहल्ले के पानी की निकासी के लिये व विकास के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बेठे थे तत्कालीन सरकार ने नाला निर्माण के लिए सहमत बनी थी लेकिन पानी निकासी नही होने से गंदे पानी से आसपास के क्षेत्र में बदबू और मच्छरों से यहां के निवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गंदे पानी से लोगों के घरों में सीलन आ रही है। पूर्व पार्षद नंद राम गोदारा ने बताया कि सोमवार को इस समस्या के निराकरण के लिए क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उनको समस्या के बारे में बताया।ओर यह कहा कि निजी कॉलोनी को पटे देने मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी जो रही है इस अवसर पर बड़ी संख्या में एकत्रित निवासियों ने प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही अनदेखी पर रोष जताते हुए शीघ्र ही समस्या के समाधान करने की मांग है।


