
बीकानेर/ स्वरूपदेसर रोड पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध फैक्ट्रियों का निर्माण, प्रशासन मौन, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सुजानदेसर काली माता मंदिर से स्वरूपदेसर रोड पर कृषि भूमि में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध फैक्ट्रियों का निर्माण चल रहा है। अधिकारी आंखे मूंदकर बैठे हैं। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। जय श्री राम सेवा ट्रस्ट ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध फैक्ट्रियों का शीघ्र निर्माण रोका जाए वरना मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। साथ ही बताया कि जहां फैक्ट्रियों का निर्माण हो रहा है, वहां गोचर भूमि है, हजारों गायें है जो वो केमिकल युक्त पानी पीने से मर भी सकती है। पहले भी सुजानदेसर में केमिकलयुक्त पानी से गायों की मौत हो चुकी है ।
https://www.youtube.com/watch?v=7A_AHNcHPYo
https://www.youtube.com/watch?v=jftlkWXJxS4


