Gold Silver

जन स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता समापन

बीकानेर। राजस्थान उत्तर प्रांत की ओर से रीजन स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता बीकानेर नगर इकाई के आतिथ्य में रविवार को महाराजा गंगासिंह जी की कर्मस्थली पर गरिमा पूर्ण भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुई। प्रांतीय संरक्षक महोदय श्री नृत्यगोपाल जी मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष महोदय श्री विनोद जी सैन के मार्गदर्शन ओर तमाम प्रांतीय पदाधिकारियों के सहयोग और रिजनल संरक्षक डॉ. एस. एन. हर्ष , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रिजनल चैयरमैन शान्तिलाल पानगडिय़ा के आर्शीवाद से बीकानेर नगर इकाई के ऊर्जावान, उत्साही, राष्ट्रपे्रमी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मनोयोग और उत्साह से आयोजन को करवाया। बीकानेर नगर इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने परिषद परिवार के राष्ट्रीय, रीजनल, प्रांतीय पदाधिकारियों, सदस्यों और रीजनल समूह गान प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के बच्चों और मेहमानों का स्वागत और अभिनन्दन जिस भव्यता और आत्मियता से किया वह अभिभूत करने वाला रहा। इसके लिए बीकानेर नगर इकाई के तमाम कार्यकर्ता साथियों और बन्धुओं, विशेषकर माननीय अध्यक्ष महोदय उमेश जी मेहन्दीरत्ता और कार्यक्रम संयोजक श्री राजेन्द्र गर्ग एवं सह संयोजक इन्द्रा मिश्रा जी,प्रांतीय संगठन मन्त्री डॉ. बी.के.बेनीवाल का ह्रदय की गहराइयों से आभार और अभिनन्दन, जिनके अथक प्रयासों से रीजन स्तरीय आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। बीकानेर की मुख्य शाखा के तमाम साथियों का जिन्होंने इस कार्यक्रम में कंथे से कंथा मिला कर सहयोग किया। व मीरा शाखा की सभी बहनों का भी आभार जिन्होने एक ड्रेस कोड के साथ सभी आगंतुक अथितियों का मुख्य द्वार पर तिलकारचन कर स्वागत व अभिनंदन व हर स्तर पर नगर इकाई शाखा के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रीजन स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में कई महान विभूतियों का मार्गदर्शन और आर्शीवाद मिला। समारोह में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय डॉ. सुरेश चन्द्र जी गुप्ता साहब, राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री डीडी शर्मा साहब, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संघचालक माननीय ललित जी शर्मा साहब, प्रखर वक्ता और राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन शर्मा साहब, राष्ट्रीय मंत्री माननीय मुकन सिंह राठौड़ साहब, माननीय राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सचिव (संस्कार) घनश्याम शर्मा साहब, माननीय रीजनल मंत्री विनोद जी आढा साहब का मार्गदर्शन मिला। समारोह में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय डॉ. सुरेश चन्द्र जी गुप्ता साहब पधारे। उनके सान्निध्य और उपस्थिति ने समारोह की भव्यता, ऐतिहासिकता और गरिमा को बढ़ाया। हम सबको उनका पे्ररणादायी मार्गदर्शन मिला, जो हममें राष्ट्रसेवा की नई ऊर्जा का संचार करेगा।
समारोह की तैयारियां और व्यवस्थाएं निसंदेह प्रभावित करने वाली रही। बीकानेर नगर इकाई के तमाम कार्यकर्ता बन्धुओं का राजस्थान उत्तर प्रांत की ओर से आभार और शुभकामनाएं। कार्यक्रम भारत विकास परिषद की गरिमा और मर्यादा के अनुकूल रहा। समारोह में शामिल निर्णायक मंडल का भी कोटि कोटि आभार। कार्यक्रम में शामिल रीजन के सभी सातों प्रांतों राजस्थान उत्तर प्रांत, राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत, राजस्थान पूर्व प्रांत, राजस्थान दक्षिण पूर्व प्रांत, राजस्थान पश्चिम प्रांत, राजस्थान मध्य प्रांत और राजस्थान दक्षिण प्रांत के पदाधिकारियों और उन प्रांतों से आई टीमों का भी ह्रदय से आभार और शुभकामनाएं। जिन्होंने एक से बढ़ कर एक राष्ट्रभक्ति ओर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। राजस्थान उत्तर प्रांत की श्रीगंगानगर शाखा को शुभकामनाएं, जिनकी टीम रीजन का नेतृत्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी। रीजन और प्रांत के हमारे संरक्षक महोदय, अध्यक्ष महोदय और तमाम पदाधिकारी साथियों का आभार और शुभकानाएं, जिनके मार्गदर्शन, मेहनत और ऊर्जा से रीजन स्तरीय बड़ा आयोजन सफलता के सौपान तय कर पाया। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में राजस्थान उत्तर प्रांत में होने वाले राष्ट्रीय, रीजनल और प्रांतीय आयोजन सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण की बेमिसाल कड़ी साबित होंगे।

Join Whatsapp 26