कल से फिर लगेगा मंत्री दरबार, मंत्री बीड़ी कल्ला करेंगे जनसुनवाई

कल से फिर लगेगा मंत्री दरबार, मंत्री बीड़ी कल्ला करेंगे जनसुनवाई

जयपुर: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के जयपुर स्थित राज्य कार्यालय में हर सप्ताह तीन दिन जनसुनवाई की शुरुआत बुधवार से होगी. पार्टी के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी .

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जन सुनवाई के पहले दिन शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, श्रम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुखराम विश्नोई द्वारा कांग्रेसजनों एवं आम लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे.उल्लेखनीय है कि कांग्रेस संगठन की 30 नवंबर को हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला किया गया, पार्टी राज्य कार्यालय में हर सप्ताह तीन दिन जनसुनवाई होगी जहां दो मंत्री जनता की समस्याओं को सुनेंगे. इसके तहत हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार व बुधवार को दो मंत्री प्रदेश कार्यालय में रहेंगे और बाकी मंत्री अपने निवास पर जनसुनवाई करेंगे

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |