ओमिक्रोन वायरस से पहली मौत, मचा हडक़ंप

ओमिक्रोन वायरस से पहली मौत, मचा हडक़ंप

लंदन, प्रेट्र। भारत समेत 60 से अधिक देशों तक फैल चुके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते ब्रिटेन में विश्व की पहली मौत हुई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने इसकी पुष्टि की है। नए वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या में भी उछाल आया है जिसके बाद टीका केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमडऩे लगी है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
पश्चिम लंदन में एक टीकाकरण केंद्र के दौरे के दौरान पीएम जानसन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि ओमिक्रोन से हल्के संक्रमण को देखते हुए वे किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने की संभावनों को भी खारिज नहीं किया है। जानसन ने कहा, ‘अफसोस की बात है कि अस्पतालों मे ओमिक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है और यह भी दुखद है कि इस वैरिएंट के चलते एक मरीज की मौत हुई है।’ ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सख्त उपाय नहीं करने पर ब्रिटेन में अप्रैल तक इससे के चलते 75,000 तक मौतों को चेतावनी दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |