
बीकानेर/ संविदाकर्मियों को जल्द किया जाएगा नियमित!, मंत्री कल्ला ने दिया आश्वासन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ ने आज सुबह शिक्षा मंत्री के निवास पर जाकर मंत्री से मुलाकात की । नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर विगत कई वर्षों से संविदा पर कार्यरत है जिनको नियमित किया जाए । इस पर मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द राजस्थान सरकार आप सभी संविदाकर्मियों को नियमितीकरण के प्रस्ताव पर विचार करेगी। सुबह की इस मुलाकात में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ राजस्थान के प्रदेश संरक्षक घनश्याम पंचारिया, मनोज खत्री, जिला अध्यक्ष बजरंग शर्मा, भरत मारू पंकज कल्ला, कमल किशोर मारु, सहीराम तर्ड आदि शामिल थे।


