
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत; PM जॉनसन बोले- गलतफहमी में न रहें, नया वैरिएंट भी खतरनाक






ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इसकी जानकारी दी। जॉनसन ने देश के नाम संदेश में कहा- हमारे देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत हुई है। मैं लोगों से गुजारिश करूंगा कि वे यह सोचना छोड़ दें कि यह वैरिएंट खतरनाक नहीं है। इस वैरिएंट की वजह से देश के अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि तमाम वयस्क बूस्टर डोज लें और ऐहतियात रखें।
लापरवाही से बचें
जॉनसन ने जब देश को संबोधित किया तब तक मीडिया में यह खबर आ चुकी थी कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत हो गई है। इसलिए जॉनसन ने भी अपनी बात की शुरुआत यहीं से की। जॉनसन ने कहा- साउथ अफ्रीका के डॉक्टर्स कह रहे हैं कि ओमिक्रॉन माइल्ड वायरस है। इस वजह से आप लापरवाही न करें। यह कितना घातक हो सकता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमित लोगों के अस्पताल में भर्ती होने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और एक संक्रमित की मौत भी हो गई है।


