Gold Silver

बीकानेर/ पांच लुटेरों को फिर लिया रिमांड पर, दो बाइक, डंडे व गमछे बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिव वैली कॉलोनी में पांच दिसबंर को ऑनलाइन होम डिलेवरी ऑफिस में डकैती प्रकरण में पुलिस ने पांच लुटेरों को आज फिर कोर्ट में पेश किया। जहां दो दिन का और रिमांड लिया गया है। थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि अब तक लुटेरों से छ: लाख रुपए, वारदात में उपयोग ली गई दो बाइक्स व डंडे व मुंह पर बांधे गमछ़े बरामद किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि पांच लुटेरों का एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया। इस रिमांड अवधि में शेष रुपए की बरामदगी की कोशिश की जाएगी। राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि लूट की घटना में छ: मुल्जिम शामिल थे। जिसमें एक नाबालिग भी था जिससे एक लाख दस हजार रुपए बरामद बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया है।

यह है पूरा मामला
बता दें कि, पांच दिसंबर की शाम को करीब 8 बजे शिव वैली कॉलोनी स्थित ऑनलाइन होम डिलेवरी ऑफिस में 7 लाख 80 हजार रुपए की लूट हुई थी। जिसमें दो बाइकों पर सवार होकर छ: लुटेरों ने ऑफिस में बैठे कर्मचारियों के साथ डंडो से मारपीट की और यहां से 7 लाख 80 रुपए लूटकर फरार हो गए।

Join Whatsapp 26