
बीकानेर से खबर- जितने पॉजिटिव आए उससे अधिक हुए रिकवर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना ग्राफ में उतार-चढ़ाव की निरन्तर स्थिति में रविवार को 7 संक्रमित मिलने से जो वृद्धि देखी गई, वो संध्याकालीन रिपोर्ट में 10 रिकवरी के साथ राहत भी लेकर आयी। रविवार को 7 नए संक्रमितों के मिलने एवं 10 रोगियों के रिकवर होने के बाद जिले में कुल 12 एक्टिव केस शेष बचे हैं। तीन क्षेत्र में माइक्रो कन्टेंटमेंट जोन यथावत बरकरार है। वर्तमान में मौजूद एक्टिव केस में से 2 पॉजिटिव रोगी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, वहीं शेष होम क्वारेन्टाइन होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के अनुसार रविवार 12 दिसम्बर की दैनिक रिपोर्ट में संक्रमण से सात पॉजिटिव रोगी मिले। जांचें 615 की हुई। कुल एक्टिव केस 12 हैं, कोविड केयर सेंटर में 00, होम क्वारेन्टइन 10 तथा अस्पताल में 02 भर्ती हैं। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 00 तथा 03 माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन बनाए हुए हैं। संक्रमण से किसी भी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। वहीं, रिकवरी का आंकड़ा दस रहा।


