Gold Silver

बीकानेर में सराहणीय पहल: समाजसेवी राजपुरोहित ने अपनी बहन को दहेज में दिए 101 पौधे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री कोलायत जी क्षेत्र के डेह गांव के नवविवाहित जोड़ा कंचन कंवर और नरेंद्र सिंह ने कंचन कंवर के भाई समाजसेवी दिलीप सिंह राजपुरोहित से प्रेरणा लेकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । दूल्हा दुल्हन ने शादी संपन्न होने के बाद एक एक पौधा रोपा और परिजनों को आजीवन उसके सरंक्षण करने का संकल्प दिलाया । डेह गांव में नरेंद्र सिंह की दुल्हन कंचन कंवर पुत्री पदम सिंह राजपुरोहित ने विवाह संपन्न होने के बाद मायके से विदा होने से पूर्व मायके वालों को अनूठा उपहार दिया। कंचन कंवर ने अपने पति नरेंद्र सिंह राजपुरोहित के साथ एक पौधा रोपा । समाजसेवी राजपुरोहित ने बताया कि उनकी बहन को दहेज में पौधा देने की की प्रेरणा उन्हीं के मित्र बाड़मेर निवासी ग्रीन मैन नरपत सिंह राजपुरोहित से मिली और अपनी बहन के शादी में दहेज में 101 पौधे दिए और ग्रीन विवाह किया और बारातियों गए मेहमानों को एक-एक पौधा भेंट किया । इस दौरान कंचन कंवर के पिता पदम सिंह जी राजपुरोहित, भाई चैनसिंह राजपुरोहित, सुखदेव सिंह राजपुरोहित, करणी सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।

 

Join Whatsapp 26