पार्टी की बेवफाई के चलते सनम के हुए मनोज व तरूण

पार्टी की बेवफाई के चलते सनम के हुए मनोज व तरूण

बीकानेर। निगम चुनाव में टिकट वितरण के बाद उपजे विवाद के बाद दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में उठापठक जारी है। टिकट न मिलने से नाराज अनेक दावेदारों ने या तो निर्दलिय के रूप में तो किसी ने सनम के बैनर तले ताल ठोकने का फैसला किया है। कांग्रेस से टिकट न मिलने से आहत वार्ड 35 से एड मनोज विश्नोई तथा भाजपा से नाराज वार्ड 7 से तरूण गहलोत सामाजिक न्याय मंच से पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं वार्ड 53 से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार के रूप में फिरोज भाटी ने ताल ठोक दी है।

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से पीडित
ये तीनों ही दावेदार पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से पीडित है। एड मनोज विश्नोई व तरूण गहलोत का कहना है कि एक ओर तो पार्टियां कार्यकर्ताओं को रीढ की हड्डी कहती है और दूसरी ओर उसी रीढ़ की हड्डी को आगे बढऩे का मौका न देकर तोड़ रही है। ऐसे में हम जैसे अनेक कार्यकर्ताओं की पार्टियों से विश्वास ही उठ रहा है। इन दोनों ने संयुक्त बयान में कहा कि वर्षों से पार्टी की निष्ठा से सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं का ये हश्र मनोबल तोडऩे वाला कदम है। वहीं निर्दलिय फिरोज भी इस बात को लेकर दु:खी है कि बिना पद की चाह के लगातार पार्टी के लिये काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अगर अपने वार्ड की सेवा का मौका भी न मिले तो पार्टियों के लिये कार्यकर्ता अहम होने की बातें बेमानी लगती है।

Join Whatsapp 26