
अभी-अभी : बीकानेर जयपुर रोड पर बारात की गाड़ी का एक्सीडेंट, एक की मौत, कई घायल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र स्थित जयपुर रोड पर बारात की गाड़ी एक्सीडेंट हो जाने एक की मौत हो गयी है वहीं तीन लोग घायल हुए है। यह गाड़ी बाड़मेर के डंडाली पुरोहितान से बीकानेर में शादी के लिए पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोरधन सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान लंगेरा गांव के बिशन सिंह,भगवान सिंह ओर गजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है।


