
डिलवरी कंपनी में काम करने वाले की मदद से दिया था लूट को अंजाम,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर गंगाशहर थानान्तर्गत एक कुरियर कंपनी में लाखों की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर लूट के खुलासे के लिये बनाई गई टीम ने लूट में शामिल छ:जनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस लूट को डिलवरी कंपनी में काम करने वाले की मदद से अंजाम दिया गया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार होने वालों में जसरासर निवासी अशोक तर्ड पुत्र श्रवण तर्ड, जसरासर निवासी हेतराम पुत्र मांगीलाल तर्ड, लालमदेसर छोटा निवासी मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट, सुडसर निवासी पवन कुमार पुत्र लालुराम जाट, जसरासर निवासी बजरंग पुत्र रेवंतराम को गिरफ्तार किया है। वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से अभी तक एक लाख 10 हजार रुपए बरामदगी हुई है, शेष राशि की बरामदगी के प्रयास जारी है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण तथ्य निकलकर सामने आये। डकैती की घटना का मास्टर माइंड अशोक तर्ड होम डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले पवन कुमार के संपर्क में था। पवन कुमार ऑफिस की निजी जानकारियां अशोक को देता था। आरोपी कई दिनों से वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, परंतु ऑफिस के अंदर 5-7 व्यक्तियों का आवागमन हर सकता रहता था जिसके क ारण घटना को अंजाम देने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। उसके बाद नये कपड़े, गमछे व डंडे खरीदकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया और तंग रास्ते से निकलते हुए जसरासर पहुंच कर रात को अपने-अपने घरों में रूक गए। उसके अगले दिन सुबह हेतराम तर्ड की बोलेरो गाड़ी से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। आरोपियों ने काफी दिनों तक बीकानेर नहीं आने का प्लान बना रखा था। लेकिन वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से बीकानेर पुलिस ने आरोपियों की प्लान को ध्वस्त करते हुए दबोच लिया।
यह था मामला
5 दिसंबर की रात को शिव वैली स्थित होम डिलीवरी ऑफिस में बाइक पर सवार होकर आए छ: युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर वहां से 7 लाख 80 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। घटना रात को करीब 8 बजे के बाद हुई। उसके बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई।
कार्रवाही करने वाली टीम
गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, जसरासर थानाधिकारी देवीलाल, एसआई राकेश स्वामी, एएसआई जगदीश कुमार, एएसआई ईश्वर सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कानदान, कांस्टेबल प्रीतम, सुभाष, राजाराम मंडा, राजाराम, रामकुमार भादू, बलवान, रामावतार, दिलीप सिंह, वासुदेव, सवाई सिंह, योगेन्द्र, पूनमचंद आदि शामिल थे। जिनमें विशेष योगदान गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल, एएसआई ईश्वर सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, राजाराम मण्डा, प्रीतम व रामकुमार भादू का रहा।
https://youtu.be/s_Zd6WVrwN0


