Gold Silver

देश-विदेश कला प्रेमियो ने कुलरिया ब्रदर्स की पेंटिंग्स को सहराया

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के चित्रकार हाल मुम्बई निवासी कुलरिया ब्रदर्स के श्याम सुन्दर कुलरिया ओर श्रीगोपाल कुलरिया की पेंटिंग्स अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में चयनित हुई ओर प्रर्दशन हुई।
भारत की जानी मानी मणिकर्णिका आर्ट गैलरी, मध्य प्रदेश के तत्वावधान में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रदर्शनी की गई। अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में बीकानेर के चित्रकार श्याम सुन्दर कुलरिया श्रीगोपाल कुलरिया की 2 कलाकृतियां शामिल की गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस चित्रकला प्रदर्शनी को दिनांक 30 नवंबर से ऑनलाइन देखा गया ओर लोगो ने काफी सहराया गया।
इस प्रदर्शनी में अनेक देशों के दिग्गज कलाकारो ने भाग लिया। बीकानेर कुलरिया ब्रदर्स के श्याम सुंदर ने पहले भी कलाकृतियां राष्ट्रीय ओर अन्तर्राष्ट्रीय पर गोल्ड मेडल जीत चुके है ओर श्रीगोपाल ने भी अपने नाम काफी रिकॉर्ड दर्ज करा चुके है कला के स्तर पर कुलरिया ब्रदर्स बीकानेर का नाम रोशन कर रहे है के लिए अत्यन्त गौरव की बात है।

Join Whatsapp 26