
बीकानेर में मौसम : धीरे धीरे जोर पकड़ रही है सर्दी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग की मानें तो राज्य के सभी जिलों में सर्दी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है। पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में सर्दी बढ़ी है तो पूर्वी राजस्थान भी पीछे नहीं रहा है। नागौर में तो महज छह डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बीकानेर से सटे नागौर मेंदिन का पारा बीकनेर से भ्ज्ञी कम 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीकानेर में तापमान लगातार गिर रहा है। रात का तापमान जहां आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं दिन में अभी भी 25.2 डिग्री सेल्सियस पारा है। आने वाले दिनों में सर्दी में बढ़ोतरी होनी तय है, खासकर न्यूनतम तापमान अगले दो महीने तक गिरावट की ओर रहेगा। दरअसल, बीकानेर के साथ ही संभाग के अन्य जिलों में भी तापमान लगातार कम हो रहा है।


