
बीका नेर / यूआईटी चैयरमेन के चेहरे सक्रिय, इच्छुक लोग मंत्री कल्ला की रैली में आए नजर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पार्टी अध्यक्ष पद की घोषणा के बाद अब यूआईटी चैयरमेन सहित कई राजनीतिक पदों पर आसीन होने के इच्छुक लोग आज मंत्री कल्ला की रैली में काफी सक्रिय नजर आए। वहीं कांग्रेस पार्षदों ने भी कई जगह स्वागत किया। मुस्लिम समाज की ओर से भी जगह-जगह कल्ला का स्वागत किया गया।
बता दें कि जयपुर में होने वाली महंगाई रैली के प्रचार प्रसार के नाम पर डॉ. कल्ला की ये रैली एम.एम. ग्राउंड से सर्किट हाउस तक निकाली गई।


