
शर्मा बने अध्यक्ष,विश्नोई सचिव






छतरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न
खुलासा न्यूज,बीकानेर। छतरगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव आज आयोजित हुए। जिसमें बार अध्यक्ष के रूप में एड घनश्याम शर्मा, सचिव पद पर एड. रविकांत विश्नोई, कोषाध्यक्ष पद पर सुनील चावला व उपाध्यक्ष पद पर श्री हकनवाज का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी एड. विमल पारीक ने बताया कि बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावो में अध्यक्ष पद हेतु तीन आवदेन आए थे जिनमें से दो ने श्री घनश्याम शर्मा के समर्थन में नाम वापस ले लिए। एड. पारीक ने बताया कि सभी पदों पर एक एक आवेदन रह जाने से सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया।
इस अवसर पर बार संघ के निर्वतमान अध्यक्ष मलिक खान, पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री योगेश चुघ, भागाराम, रूपेंद्र सिंह समेत बार के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।बार सचिव एड रविकांत विश्नोई ने बताया कि जल्द ही बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
विश्नोई रह चुके है पत्रकार
छतरगढ़ बार एसोसिएशन के सचिव पद पर चुने गये रवि विश्नोई स्वतंत्र पत्रकार है। वे पूर्व में कई इलेक्ट्रोनिक चैनल्स में अपनी सेवाएं दे चुके है। यहीं नहीं विश्नोई बीकानेर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में भी अग्रणी रहे और पत्रकारों के उत्थान के लिये अनेक कार्य किये है।


