बीकानेर में दिलदहलाने वाली घटना : घर हुआ खून से लाल, ‘मुझे श्यामनाथ ने बना दिया पागल’, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

बीकानेर में दिलदहलाने वाली घटना : घर हुआ खून से लाल, ‘मुझे श्यामनाथ ने बना दिया पागल’, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

– लूनकरणसर थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में आज दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने हताश होकर चाकू से अपना ही गला काट लिया। व्यक्ति के कहराने पर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर हालत में व्यक्ति को लूनकरणसर अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही लूनकरणसर पुलिस के एएसआई भीमसिंह मौका स्थल पहुंचे फिर हॉस्पीटल पहुंचकर व्यक्ति का पर्चा बयान लिया। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित श्यामनाथ पुत्र किशोराम सुथार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्चा बयान में पीडि़त हेताम पुत्र भैराराम निवासी खोखराना ने बताया कि आज सुबह अपने घर प चाकू से अपनी गर्दन पर चोट मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि श्यामनाथ पुत्र किशोराराम सुथार निवासी खारा ने मुझे व मेरे परिवार को जंतर-मंर कर मानसिक रूप से पागल बना दिया। इससे हताश होकर आज आत्महत्या के इरादे से हेतराम ने चाकू से अपनी गर्दन काट ली। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित हेतराम के खिलाफ धारा 306, 504, 109 भादस के तहत मामला दर्ज किया।

Join Whatsapp 26