जरूरत की खबर : ओमिक्रॉन के मामले राजस्थान में सबसे ज्यादा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स - Khulasa Online जरूरत की खबर : ओमिक्रॉन के मामले राजस्थान में सबसे ज्यादा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स - Khulasa Online

जरूरत की खबर : ओमिक्रॉन के मामले राजस्थान में सबसे ज्यादा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 5 दिसंबर को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VoC) घोषित किया था और अब तक देश में 20 से ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें से 17 मामले एक ही दिन मिले हैं। हालांकि अभी भी ओमिक्रॉन पर रिसर्च पूरी नहीं हुई है, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर पूरी तरह सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया तो ओमिक्रॉन से भारत में तीसरी लहर आ सकती है।

24 नवंबर को ओमिक्रॉन के पहले केस की जानकारी मिलने के कुछ ही दिनों में ये वैरिएंट 38 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। भारत में भी इसकी रफ्तार देखने को मिल रही है। देश में अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26