
दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार दो कनिष्ठ सहायक






श्रीगंगानगर। जिले के गजसिंहपुर में सोमवार को कृषि उपज मंडी समिति के दो कनिष्ठ सहायकों को एसीबी ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दोनों कनिष्ठ सहायक ने पक्की आढ़त का लाइसेंस देने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने इस संबंध में श्रीगंगानगर एसीबी से संपर्क किया। एसीबी ने तीन दिन पहले मामले का सत्यापन करवाया। इस दौरान सोमवार को रिश्वत देना तय किया गया। सोमवार को परिवादी रिश्वत राशि देने के लिए कृषि उपज मंडी समिति ऑफिस पहुंचा। जहां एसीबी ने पहले से जाल बिछा रखा था। परिवादी के रिश्वत राशि सौंपते ही एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामाला
गजसिंहपुर के वार्ड दो निवासी चेतनप्रकाश मित्तल कृष्णा ट्रेडर्स के संचालक है। उन्हें अपनी फर्म के लिए पक्की आढ़त का लाइसेंस लेना था। इसके लिए करीब सप्ताह पूर्व मित्तल ने जरूरी दस्तावेजों सहित कस्बे की कृषि उपज मंडी समिति में संपर्क किया। उसे कनिष्ठ सहायक संतलाल ने अन्य कनिष्ठ सहायक मोहनलाल से मिलने को कहा। मोहनलाल के बताए अनुसार अमानत राशि जमा करवा दी गई। एक दिसम्बर को परिवादी चेतन प्रकाश लाइसेंस लेने गए तो मोहनलाल और संत लाल ने लाइसेंस जारी करने की एवज में दस हजार रुपए देने की मांग की।
इस पर परिवादी मित्तल ने एसीबी को मामले की जानकारी दी। एसीबी ने तीन दिसम्बर को मामले को सत्यापन किया। इसमें रिश्वत मांग का सत्यापन होने पर सोमवा को परिवादी को आरोपी को रुपए देने के लिए भेजा गया। परिवादी के आरोपी को रुपए देते ही एसीबी ने आरोपी संतलाल और मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया। डीएसएपी वेदप्रकाश लखोटिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई में इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सीला, एएसआई हंसराज शर्मा, संजीव कुमार, भवानी सिंह, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, सूबे सिंह आदि का सहयोग रहा।


