
जैन कॉलेज के खिलाडिय़ों ने जूडो में जीते पदक






खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने महाराजा गंगासिंह विवि के द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय की जूड़ों प्रतियोगिता के विभिन्न भार के वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री गुरू नानक खालसा महाविद्यालय श्रीगंगानगर में हुआ था। प्रतियोगिता में आदेश विश्नोई ने 81 किग्रा वर्ग में तथा अनिल डेलू ने 90 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर कॉलेज व बीकानेर का नाम रोशन कि या। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शिवराम सिंह झाझडिय़ा ने विजेताओं का सम्मान किया। खेल प्रब ंधक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता में महाविद्यालय से 4 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। जिनमें दो खिलाडिय़ों ने पदक प्राप्त किये।


