
सावधान: जयपुर के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस बीकानेर में






खुलासा न्यूज़, बीकानेर. लगातार तीन दिन से पॉजिटिव का आंकड़ा शून्य है, हालांकि राज्य में एक्टिव केस के मामले में बीकानेर दूसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा सौ एक्टिव केस जयपुर में है और इसके बाद बीस केस बीकानेर में है। वहीं वैक्सीनेशन के लिए अब सेंटर्स पर कतारें दिखने लगी है। आज कोई पॉजिटिव नहीं आया है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अब बीकानेर में बीस एक्टिव केस है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 05-12-2021
कुल सेम्पल- 882
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 20
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 18
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
3 माइक्रो कंटेनमेंट


