
जरूरत की खबर: 10 दिन में 35 देशों में फैला ओमिक्रॉन, इसलिए लोगों में डर






ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कोरोना की तीसरी लहर की दहशत पैदा कर दी है। 10 दिनों में ही यह 35 देशों में फैल चुका है। अब तक करीब 400 केस सामने आ चुके हैं। भारत में भी 5 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस मिले हैं। इसको लेकर एक्सपर्ट्स भी चेतावनी दे चुके हैं कि यह डेल्टा वैरिएंट से 10 गुना ज्यादा रफ्तार से फैल सकता है।
इतना ही नहीं जो लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं, उनमें भी ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं। यानी वैक्सीन लेने के बाद भी खतरा टला नहीं है। इस वजह से दुनियाभर में खौफ का माहौल है, लोग खुद को और अपने परिवार को लेकर पैनिक हो रहे हैं।


