Gold Silver

कोरोना को लेकर राज्य सरकार गंभीर: कटारिया

बीकानेर। जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को बीकानेर का नया प्रभारी बनाने के बाद रविवार को बीकानेर आये। कांग्र्रेस की होने वाली रैली में शामिल होने के लिए बीकानेर से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने की तैयारी हो रही है। प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने अपना पहला दौरा इसी रैली को समर्पित करते हुए कहा है कि यहां से तीन विधायक है और तीनों ही मंत्री है, ऐसे में रैली में सबसे ज्यादा कार्यकर्ता भी बीकानेर से ही होने चाहिए। कृषि मंत्री ओर प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा है कि कोरोना को लेकर सरकार अत्यंत गंभीर है और पहले से तैयारियां की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर काफी जागरुक है। यहां से तीन मंत्री है, इसलिए जिम्मेदारी भी ज्यादा है। कटारिया ने बताया कि वो लगातार कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी है। सीनियर नेताओ से बैठक कर रहे है, ताकि व्यवस्थाओं को माकूल किया जा सके। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर कहा कि हर पार्टी अपने लक्ष्य पर काम करती है वो अपने हिसाब से काम कर रहे है और हम अपनी रैली को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस कांग्रेस की रैली पर है न कि अमित शाह की यात्रा पर।

Join Whatsapp 26