Gold Silver

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का डर:10 लाख लोगों को लोग वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंचे 

राजस्थान में कोरोना के केस जब से बढ़ने लगे है और दक्षिण अफ्रीका वैरियंट ओमिक्रोन के केस जैस-जैसे देश में बढ़ने लगे है, लोगों में डर बढ़ गया है। इस डर के कारण लोग अब वापस वैक्सीन सेंटरों की राह पकड़ने लगे हैं। शनिवार को सरकारी छुट्‌टी के दिन खुले वैक्सीनेशन सेंटर पर जबरदस्त भीड़ रही। इसी कारण आज पूरे प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। सबसे ज्यादा वैक्सीन नागौर जिले में लगी, जबकि दूसरा नंबर हनुमानगढ़ का रहा।

हैल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान के सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आज 10 लाख 7 लाख 92 से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। नागौर जिले में सबसे ज्यादा 1 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेटेड किया, जबकि दूसरे नंबर पर हनुमानगढ़ जिला रहा, जहां 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगे।

85 काे लगी पहली डोज

स्वास्थ्य निदेशालय के परियोजना निदेशक (वैक्सीनेशन) डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि राजस्थान में करीब 5 करोड़ 14 लाख 95,402 लोग है जो 18 या उससे ज्यादा एजग्रुप के है, जिनको वैक्सीन लगनी है। इनमें से 85 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में आज दिन तक कुल 7 करोड़ 7 लाख 92 हजार से ज्यादा टीके लगाए जा चुके है। इसमें 4 करोड़ 39 लाख 58 हजार से ज्यादा पहली, जबकि 2 करोड़ 68 लाख 34 हजार से ज्यादा दोनों डोज लग चुकी हैं।

वैक्सीनेशन में 60 साल के बुजुर्ग सबसे आगे

राजस्थान में वैक्सीनेशन के मामले में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग सबसे आगे है। राजस्थान में 60 प्लस एजग्रुप के 68 लाख 33,000 लाभार्थी चिह्नित किए गए थे, लेकिन अब तक 71 लाख 87,541 लोग वैक्सीनेशन (पहली डोज) करवा चुके है, जो कुल संख्या का 105 फीसदी से ज्यादा है। वहीं 45 से 59 एजग्रुप के अब तक 91 फीसदी और 18 से 44 एजग्रुप के केवल 75.4 फीसदी लोग ही ऐसे है, जो वैक्सीन लगवाने पहुंचे है यानी इनके अब तक पहली डोज लगी है।

Join Whatsapp 26