
बीकानेर /बोलेरो पिकअप के दो चोरों को लेकर आए, करवाया जेसी






श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल आवड़दान बोलेरो पिकअप के दो चोरों को बांदरसिंदरी थाने से श्रीडूंगरगढ़ थाने लेकर आए व न्यायालय में पेश कर उन्हें जेसी करवाया है। आवड़दान ने बताया कि नीम का थाना निवासी सुनील मीणा व चंद्रपाल माली को 18/10/21 को गांव धीरदेसर चोटियान में मनोज कुमार पुत्र भंवरलाल जाट के घर से बोलेरो पिकअप चोरी करने की वारदात के जुर्म में श्रीडूंगरगढ़ लाया गया है। आरोपियों को 15 दिन के लिए जेसी भेजा गया है।


