
वोट न देने वालों के बैंक खाते से कटेंगे 350 रुपये?, जाने सच






नई दिल्ली। अगर आप भी मतदाता हैं और आपका नाम दिल्ली की वोटर लिस्ट में दर्ज है तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने वॉट्सऐप पर वायरल हो रही मतदान से संबंधित एक फर्जी खबर के बारे में पुलिस को पत्र लिखा है और आग्रह किया है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जाए।
सीईओ द्वारा दो दिसंबर को लिखे गए पत्र के अनुसार, उक्त खबर में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान नहीं करने वालों के खाते से 350 रुपये काटने का निर्देश दिया है, जो कि झूठ है। पत्र में कहा गया कि प्रसारित की जा रही खबर के बारे में निर्वाचन आयोग ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि यह फर्जी है।
मोबाइल ऐप से दूर कर सकेंगे वोटर कार्ड संबंधी हर दिक्कत, जानिए कैसे करेंगे डाउनलोड
पुलिस उपायुक्त, निर्वाचन प्रकोष्ठ को लिखे गए पत्र में कहा गया कि आयोग ने निर्देश दिया है कि मामले की जांच की जाए और खबर फैलाने वालों के विरुद्ध कानून के तहत एफआईआर दर्ज की जाए।
पत्र में कहा गया है कि अनुरोध किया जाता है कि आज ही एक एफआईआर दर्ज की जाए और मामले की जांच रिपोर्ट तीन दिसंबर 2021 को भेजी जाए ताकि उसे भारत निर्वाचन आयोग को सौंपा जा सके।


