
बाठिया भवन में बनी दुकानों में लगी आग,तीन दुकान जलकर.हुई नष्ट, देखें वीडियो






लूणकरणसर (बीकानेर)
बीकानेर के लूणकरणसर से खबर
मणिहारी बाजार की तीन दुकानें जलकर नष्ट
आसपास की दूकानें करवाई जा रही हैं खाली
लगभग सात-आठ दुकानें आग की चपेट में
कस्बे के मुख्य बाजार की एक बिल्डिंग में लगी आग
बाठिया भवन के नीचे की दुकानों को लिया चपेट में लगी
ऊपर रह रहे परिवार को सुरक्षित निकाला बाहर
आग,ग्रामीण व टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता कर रहे आग पर काबू पाने का प्रयास
https://youtu.be/pgK6PiJ9-QQ
पुलिस वृताधिकारी गिरधारीलाल ढाका स्वयं घटना स्थल पर
पुलिस के चालक श्रवण साहू,टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह, सोनू वर्मा, राजू कायल सहित बङी संख्या में युवा जूटे आग बूझने में


