Gold Silver

हे सरकार! : कोरोना का खतरा, इस कहर में बीकानेर से हजारों भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे जयपुर

– कोरोना की तीसरी लहर के अलर्ट के बीच बढ़ सकते कोरोना के केस
खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारत में ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। तीसरी लहर की आशंका है। सीएम अशोक गहलोत खुद तीसरी लहर को लेकर चिंता जता चुके हैं। इन सबके बीच राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां दो बड़े राजनीतक कार्यक्रमों में हजारों की भीड़ जुटाने की तैयारी कर रही हैं। 5 दिसंबर को भाजपा जनप्रतिनिधि सम्मेलन के नाम पर हजारों नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटा रही है। उसके 7 दिन बाद कांग्रेस एक बड़ी रैली करेगी। इन दोनों में हजारों लोग मौजूद रहेंगे। लेकिन, सरकार राजस्थान में कोरोना का ट्रेंड भूल गई है।
इस कहर के बीच बीकानेर से हजारों भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे। कांग्रेस व भाजपा की ओर से जयपुर में होने वाली रैलियों में न सिर्फ पार्टी के बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे बल्कि कार्यकर्ताओं का हुजूम भी जयपुर पहुंच रहा है। बीकानेर देहात के जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि देहात की सभी पांच विधानसभाओं से पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि, नगर निकाय के जनप्रतिनिधि व भाजपा जिला पदाधिकारी शामिल होंगे। सांसद विधायक प्रधान उप प्रधान जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य सरपंच नगर पालिका के चेयरमेन, पार्षद सहकारी समिति के सदस्य भाजपा जिला पदाधिकारी होंगे। 4 दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी और 5 दिसंबर को जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा। पहले दिन 4 दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चे के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश प्रकोष्ठ के संयोजक सहसंयोजक शामिल होगे। दुसरे दिन 5 दिसंबर को जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा। जिसमें सांसद, विधायक, नगर निकाय के अध्यक्ष, पार्षद, पंचायतीराज के प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहकारी समिति के सदस्य पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व प्रधान, पूर्व नगर निकाय अध्यक्ष, पूर्व आयोग बोर्डों निगमों के अध्यक्ष, पूर्वसहकारी समिति के अध्यक्ष भाजपा जिला पदाधिकारी शामिल होगे। वहीं अमित शाह के स्वागत में निकलने वाली रैली में सभी कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं।

7 दिन बाद कांग्रेस की बड़ी रैली
भाजपा के सम्मेलन के 7 दिन बाद कांग्रेस बड़ी रैली करेगी। इन रैली में हजारों लोग मौजूद रहेंगे। बीकानेर से सभी विधानसभाओं से पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि, नगर निकाय के जनप्रतिनिधि व कांग्रेस जिला पदाधिकारी शामिल होंगे। लेकिन, सरकार राजस्थान में कोरोना का ट्रेंड भूल गई है। प्रदेश में जब भी चुनाव की रैलियों में भीड़ जुटी कोरोना का बड़ा अटैक हुआ है। पिछले साल पंचायत व निगम चुनाव प्रचार में कोरोना भी खूब फैला था। इसमें प्रदेश के चार विधायक, एक पूर्व सांसद व तीन पूर्व मंत्रियों की कोरोना से मौत हुई।

बीकानेर में कोरोना का बड़ा विस्फोट
 बीकानेर में कोरोना संक्रमण से राहत नहीं मिल रही है। यहां लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हर दिन सर्वाधिक नए मरीज मिल रहे हैं। शुंक्रवार को एक साथ दस नये मरीज सामने आएं हैचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज आएं पॉजिटिव पहले आएं मरीजों के परिवारजन ही है। ये लक्ष्मीविहार,करमीसर व कैलाशपुरी से आएं है। इनकों मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई इनमें दो जनें पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। जबकि शेष सभी घर पर ही क्वारन्टाइन हेै।

 

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 03-12-2021
कुल सेम्पल- 944
पॉजिटिव- 10
रीकवर-. 07
कुल एक्टिव केस- 27
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 25
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
3 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26