
श्री पीपा क्षत्रिय भवन में शनिवार को ”निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला अन्धता निवारण समिति, बीकानेर के तत्वावधान में श्री पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर एवं आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर द्वारा शनिवार दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन में ”निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरÓÓ का आयोजन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।श्री पीपा क्षत्रिय समाज के उप कोषाध्यक्ष श्री मुरली दैया ने बताया कि शिविर में डॉ. आशीष जोशी (सर्जन) अपनी सेवायें प्रदान करेंगे तथा रविवार, दिनांक 05 दिसम्बर को मोतियाबिन्द का ऑपरेशन आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर में बिना चीरे तथा टांके के किये जायेंगे। शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड या पेन कार्ड की फोटोकॉपी साथ लानी होगी तथा राज्य सरकार के कोविड नियमों का पालन करना होगा।


