बीकानेर : ‘मीना आसोपा को टिकट दिया तो जमानत जब्त करा देंगे’, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो

बीकानेर : ‘मीना आसोपा को टिकट दिया तो जमानत जब्त करा देंगे’, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भाजपा में टिकट को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है। पैराशुट प्रत्याशी उतारने से लेकर निष्ठावान कार्यकर्ताओ की उपेक्षा अब सडको पर दिखाई देने लगी है, विरोध की ये तस्वीरे गोगागेट चौराहे की है जहां कार्यकर्ताओं ने पैराशूटी उम्मीदवार का टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि भाजपा ने जमीनी कार्यकर्ताओ को अनदेखी की जा रही है अगर पार्टी किसी बाहरी उम्मीदवार मीना आसोपा को टिकट देती है तो हम उसकी जमानत जब्त करवा देंगे।यहां भाजपा की महिला उम्मीदवार लगभग तय मानी जा रही हैं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट न देना विरोध का मुख्य कारण अनुमान है कि टिकटों की घोषणा के साथ ही बीजेपी में विद्रोह की आग फैल सकती है। हालांकि बीजेपी आज रात तक टिकटों की घोषणा कर सकती है बहरहाल सोशल मीडिया में कई वार्डों में प्रत्याशी तय बताए जा रहे हैं। कई वार्डों में तो उम्मीदवारों ने टिकट फाइनल होने के दावे के साथ ही प्रचार भी शुरू कर दिया है। फिलहाल आज देर रात तक भाजपा अपने उम्मीदवारो की लिस्ट जारी कर सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=VZeWnElnUZc

Join Whatsapp 26