कबड्डी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है : भुवनेश्वर

कबड्डी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है : भुवनेश्वर

खुलासा न्यूज,बीकानेर।क्रिकेट के प्रीमियर लीग टूर्नामेंटों की तर्ज पर ही कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन प्रो-कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसको दर्शकों व खेल प्रेमियों का आपार समर्थन मिल रहा है। सैकड़ो टीवी चैनलों पर इन खेलों का सीधा प्रसारण भारत व विदेशों में इस खेल की दीवानगी की दास्तां खुद बयां करता है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट में गांवों से निकल आने वाले लड़के अपने क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवा रहे हैं।रतनगढ़ जैसे छोटे से गांव से निकल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले युवा का नाम है भुवनेश्वर गौड़।शस्त्र सीमा बल में सेवारत भुवनेश्वर प्रो-कबड्डी लीग में लगातार तीसरी बार चयनित हुवा है। भुवनेश्वर इस बार अडाणी स्पोर्ट्स लाइन की टीम गुजरात जॉइंट्स में अपने कबड्डी हुनर के दमखम का प्रदर्शन करेंगे।22 दिसम्बर से शुरू होने वाली इस लीग के लिए तैयारी शिविर शुरू हो चुके हैं।
प्रो – कबड्डी लीग मे क्षेत्र के प्रतिभावान कबड्डी खिलाडी़ का चयन होने पर राजस्थान ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष ठाकुर मल शर्मा चुरु जिला कबड्डी संघ संरक्षक राजेंद्र सिंह बीदावत, सचिव युधिष्ठर गौड़ सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीयों मे रमेश चंद्र इंदौरीया, शशि कुमार गौड़, गोविंद स्वामी,सुमन राठौड़,रतनसिंह बिरडा़,अशोक आल्हरीया, मनीराम सारण, अशोक गौड़ सहित कबड्डी के चाहने वाले दर्जनों खेल प्रेमीयों ने बधाई प्रेषित की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |