
बस गिरी महिला की मौत, बीकानेर के पीबीएम में चल रहा था इलाज






श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर इलाके के गांव अमरगढ़ के पास गुरुवार को बस से गिरी महिला की देर रात बीकानेर में इलााज के दौरान मौत हो गई। सरपंच रेणु के पति संजयदत्त ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की इलाज के दौरान बीकानेर में मौत हो गई है।अब शव गांव किशनपुरा उत्तराधा लाने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में पुलिस से भी घटनाक्रम की जानकारी ली गई है।
गुरुवार दोपहर बस से गिरी महिला
गांव किशनपुरा उत्तराधा की महिला निर्मला गांव से सादुलशहर जाने के लिए सिंगला ट्रेवल्स की बस में रवाना हुई थी। गांव अमरगढ़ के पास पहुंचने पर बस स्पीड ब्रेकर पर से गुजरी, इस दौरान बैलेंस बिगड़ा और गेट के पास खड़ी निर्मला नीचे आ गिरी। इससे वह गंभीर घायल हो गई।
ड्राइवर भगा ले गया था बस
पूरे मामले में बस के ड्राइवर ने लापरवाही दिखाई। महिला के गिरने के बाद भी उसने बस नहीं रोकी और उसे भगाकर बारह किलोमीटर दूर सादुलशहर तक ले गया। इस मामले में ड्राइवर से पूछने पर उसका कहना था कि हादसे के बाद वह घबरा गया था। मारपीट के भय से उसने बस नहीं रोकी और उसे सादुलशहर तक भगा ले आया। इस दौरान महिला सडक़ पर पड़ी रही। उसे पीछे से वाहन पर आ रहे अन्य व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस से श्रीगंगानगर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। हालत बिगडऩे पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।


