
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मिलेंगी नौकरियां, जल्द होगी भर्ती, भाटी ने दी जानकारी






राजस्थान सरकार बिजली निगमों में टेक्नीकल असिस्टेंट की 1512 खाली पोस्ट पर जल्द ही भर्ती प्रोसेस शुरू करेगी। बिजली मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैकेंट पोस्ट्स पर जल्द रिक्रूटमेंट करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद विभाग ने भर्तियों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। इसके साथ ही पूरे राजस्थान में जयपुर की तर्ज पर स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। कैम्पेन चलाकर बकाया वसूली भी की जाएगी।स्पॉट बिलिंग सिस्टम पूरे राजस्थान में होगा लागू
मंत्री भाटी ने जयपुर डिस्कॉम की तरह जोधपुर और अजमेर डिस्काम में भी स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। मौके पर ही मीटर रीडिंग लेकर बिल जारी किया जाएगा और कन्ज्यूमर या उसके परिवार को बिल सम्भलाया जाएगा। ताकि समय पर पूरा बिल जमा हो सके। पेंडेंसी नहीं रहे। बिल खोने या गुम होने जैसी समस्याओं के कारण लेट फीस नहीं लगे। उन्होंने विद्युत भवन में जयपुर,जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम्स की रिव्यू बैठक ली। जिसमें अजमेर डिस्कॉम के घाटे से उबर कर फायदे में आने पर खुशी जताई और जयपुर-जोधपुर डिस्कॉम को भी वर्कप्लान बनाकर एक्शन के निर्देश दिए।


