
बीकानेर/ पुलिस पर हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर को जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में बेरासर निवासी 35 वर्षीय मुकेश उर्फ मुकनाराम पुत्र रामकिशन व कुचोर अगुणी निवासी 24 वर्षीय हरिराम उर्फ हरिया पुत्र लिच्छुराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश उर्फ मुकनाराम जसरासर थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो कि जेएनवीसी पुलिस थाना कर्मियों पर हमला व दंगा करने के प्रकरण में वांछित था। पुलिस के अनुसार 2 अगस्त 2021 की रात को पुलिस जयनारायण व्यास कॉलोनी में होटल होली डे के पास गैंगवार जैसी अपराधिक घटना होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था।


