
बीकानेर/ विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नेटवर्क फॉर पीपल लिविंग विथ एच्,आई .वी संस्थान द्वारा विश्व एड्स दिवस की पूर्वसंध्या पर संस्था द्वारा उन लोगो को श्रद्धांजलि दी गयी जो इस संक्रमण के कारण जाने अनजाने इस दुनिया से चले गये | कार्यक्रम का आयोजन विहान, केयर एंड सपोर्ट सेंटर, सादुल कॉलोनी में किया गया ! कार्यक्रम की शुरुवात संस्था अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी सुथार एवं सचिव प्रेमचंद जोशी ने सभी आगुन्तको को रेड रिबन लगाकर कीया ! संस्था अध्यक्ष ने बताया की विश्व एड्स दिवस के दिन आमजन को भी एच्,आई .वी के संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाना चाहिये क्योकि जागरूकता के बिना एच्,आई .वी./एड्स की रोकथाम संभव नहीं है |
संस्था सचिव प्रेमचंद जोशी ने बताया की विश्व एड्स दिवस “ असमानताओ को समाप्त कर, एड्स को समाप्त कर, महामारी को” समाप्त करने का है, जो समुदाय एचआईवी के साथ जी रहा है, उनके साथ समाज द्वारा असमानताओ को समाप्त कर, समानपूर्ण व्यवहार कर, समान अधीकार देने से समुदाय को एचआईवी के साथ उपचारपूर्ण करते हुये जीवन जीने का होसला मिलेगा, संस्थान इसी दिशा में कार्य करते हुए एचआईवी से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करते हुए एचआईवी/एड्स समुदाय को समाजिक कल्याणकारी योजनाओ से जोड़कर मुख्यधारा में शामिल कर रहा है |
कार्यक्रम समन्वयक विक्रम सिंह ने बताया की बहुत से भ्रम और भ्रांतियों के कारण ही एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति दुर्व्यवहार का शिकार हो जाता है जबकि साथ बैठने से, साथ खाने से, हाथ मिलाने से, मच्छर काटने से, साथ कार्य करने से, साथ खेलने से, एक ही शोचालय का प्रयोग करने से एचआईवी नही फैलता है | अत: एच्,आई .वी से संक्रमित व्यक्ति के साथ कोई भी भेदभाव ना करे और बेहतर इलाज और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने की और अग्रसर करे |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी श्रीमान अनिल तिवारी ने बताया की HIV के साथ जी रहे लोगो के लिये विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनायो का संचालन किया जाता है जैसे पालनहार, बस पास, खाद्य सुरक्षा योजना इत्यादि | संस्था इन्ही सब योजनायो के लाभ दिलवाने के लिये आवशयक कार्यवाही सुनिश्चित करती है एवम् एच्,आई .वी के साथ जी रहे लोगो को संबल प्रदान करती है यह ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर एच्,आई .वी से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात कह सकता है |
विहान कार्यकर्ता प्रतिमा तिवारी ने बताया की एच्,आई .वी./एड्स का बचाव ही उपचार है हमे अपने साथी के प्रति वफादार रहना चाइये उचित परिवार नियोजन साधनों का प्रयोग करना चाइये साथ ही समय –समय पर अपनी
एच्.आई.वी. की जाँच करवानी चाइये , एचआईवी से ग्रसित लोगो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तीन बातो को ध्यान रखना जरुरी है, मास्क, दो गज की दुरी, नियमित साफ-सफ़ाई, इसके साथ –साथ एआरटी दवा का नियमित इस्तेमाल जरुरी है |
आज के इस कार्यकम में संस्था अध्यक्ष लक्ष्मी सुथार, ए.आर.टी. स्टाफ से काउंसलर ललित नारायणा शर्मा ,केसर सिंह, विहान प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर श्रीमान विक्रम सिंह, प्रतिमा तिवारी, अनिल तिवारी (पी.एल.वी.), मेघराज, प्रेमचंद जोशी, ओमप्रकश सुथार, सामाजिक कार्यकर्त्ता मुकेश मीणा उपस्थित थे |


